गोंडा नगर में हेड कांस्टेबल से मारपीट, कंपोजिट शराब ठेके पर मुख्य आरक्षी से मारपीट, विवाद के घटना की जांच के लिए सीसीटीवी का DVR लेने गया था हेड कांस्टेबल, विभिन्न गंभीर धाराओं में तीन नामजद सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दबंगई का मामला देखने को मिला है, विवाद के बाद जांच के लिए साक्ष्य जुटाने पहुंचे हेड कांस्टेबल को दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए पिटाई कर दी। दबंगई का आलम यही नहीं समाप्त हुआ, दबंगों ने सरकारी गाड़ी में लगे चाबी को निकाल लिया। मामले में हेड कांस्टेबल ने तीन नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल सभाजीत ने देहात कोतवाली और कौड़िया थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगों सहित आधा दर्जन दबंगो के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
थाना कोतवाली नगर अंतर्गत एससीपीएम पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल के आरोप के मुताबिक 3 सितंबर के रात को वह कोबरा 12 की ड्यूटी पर तैनात था। विवाद के संबंध में जानकारी मिलने पर रात के 8:45 बजे पोर्टल गंज स्थित कंपोजिट बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान पर चौकी प्रभारी के साथ मौके पर गया था। मौके का जांच करने के बाद चौकी प्रभारी के साथ वापस लौट गया था, लेकिन घटना की वास्तविक पड़ताल के लिए चौकी इंचार्ज ने ठेके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का DVR को लाने आने के लिए पुनः वापस भेज दिया। दोबारा, कंपोजिट शराब की दुकान पर पहुंचने के बाद दबंगों ने दबंगई की हदें पार कर दी।
DVR की मांग करने पर अभद्रता
दरअसल, रात के 9:30 बजे जब हेड कांस्टेबल सभाजीत शराब के ठेके पर पहुंचा, उस दौरान मौके पर देहात कोतवाली क्षेत्र के मझौवा चंदवापुर गांव के रहने वाले सगे भाई विजय तिवारी और विनय तिवारी पुत्र दलसिंगार तिवारी, कौड़िया थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी नागेन्द्र नरायण पुत्र सूर्यनरायण अपने तीन अन्य साथियों के साथ नशे की हालत में मौजूद थे। सिपाही के पहुंचने पर दबंगों ने एकजुट होकर अभद्रता करना शुरू कर दिया।
सिपाही को दी भद्दी भद्दी गालियां
सिपाही को अकेला पाकर दबंगों में विवाद करने का जुनून सवार हो गया, सरकारी गाड़ी कोबरा 12 की चाभी निकालते हुए कहा कि तुम लोग यहां आकर मजा खराब करते हो। इस दौरान हेड कांस्टेबल के नेम प्लेट पर नजर गई तो कहा तुम जरूर SC होंगे। इसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मां बहन की गाली दे डाली। आरोप है कि सभी लोगों ने इकट्ठा होकर लात मुक्का थप्पड़ से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आसपास में मौजूद लोगों ने बचा लिया। तब दबंग जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।
तीन के खिलाफ कार्रवाई
मामले में नगर इंस्पेक्टर ने दूरभाष पर बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ