गोंडा में पांच निरीक्षकों का तबादला, मनकापुर इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, धानेपुर थाना प्रभारी का तबादला, गोंडा में कोतवाल का ट्रांसफर।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एक बार फिर तबादले की लिस्ट जारी करते हुए पांच निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। इस तबादले की लिस्ट में मनकापुर प्रभारी के तबादले को अहम माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोंडा एसपी ने पांच इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर करते हुए पुलिस लाइन में तैनात एक इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी सौंपी है। वही, इस तबादले से मनकापुर के नवागत इंस्पेक्टर के सिर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
मनकापुर इंस्पेक्टर के सामने बड़ी चुनौती
बता दे कि नवागत कोतवाल निर्भय नारायण सिंह की मनकापुर कोतवाली में तैनाती हुई है। ऐसे में तत्कालीन कोतवाल मनोज कुमार पाठक के कार्यकाल की अधूरी जिम्मेदारियां अब उन्हें पूरी करनी होगी। जो नवागत इंस्पेक्टर के सामने बड़ी चुनौती होगी। बताते चलें कि 27 जून को मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित रुदापुर सम्मय मंदिर से दक्षिण रोड के किनारे 30 वर्षीय युवती शव पाया गया था। आशंका जताई गई थी कि कही और हत्या करने के बाद शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया है। आज 74 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस हत्या आरोपियों के परछाई तक नहीं पहुंच सकी। जिसका खुलासा करना नवागत इंस्पेक्टर के लिए कड़ी चुनौती साबित होगी।
मनकापुर इंस्पेक्टर के हटाए जाने का कारण
पुलिस सूत्रों की माने तो तत्कालीन इंस्पेक्टर मनोज पाठक उम्र के 58वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऐसी स्थिति में उनसे कोतवाली का प्रभार ले लिया गया है। ऑफिस में मौजूद रहकर अपनी ड्यूटी निभाएंगे।
किसका कहां हुआ था बदला
मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक को जिला मुख्यालय के अपराध शाखा में तैनात किया गया है।
धानेपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह अब मनकापुर कोतवाली की जिम्मेदारी निभाएंगे।
पुलिस लाइन में तैनात रहे यशवंत कुमार सिंह को वजीरगंज थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है।
कौड़िया थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को धानेपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है।
धानेपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार को कौड़िया थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ