अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर भगवती आदर्श विद्यालय धर्मपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
7 सितंबर को भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिवंश सिंह रहे जबकि अध्यक्षता यदुनंदन मिश्र ने की। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री शिवकांत एवं अवध प्रांत के महामंत्री उत्कर्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में संगठन के विस्तार और किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से "एक व्यक्ति तीन गांव का भ्रमण करे" तथा "एक वर्ष में तीन गांवों को आदर्श स्वरूप में बदले" जैसे संकल्प पारित किए गए। साथ ही किसानों को आ रही मूलभूत समस्याओं जैसे समय से विद्युत आपूर्ति, नकली खाद-बीज की रोकथाम, सिंचाई की सुविधा और यूरिया की उपलब्धता पर गंभीर विमर्श किया गया।
अवध प्रांत के महामंत्री उत्कर्ष ने बताया कि आगामी 9 सितंबर को भारतीय किसान संघ पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिवस के रूप में मनाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी ब्लॉकों पर संगठन के पदाधिकारी खंड अध्यक्षों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में किसानों को राहत देने हेतु प्रमुख मांगें शामिल होंगी, जिनमें समय पर सिंचाई हेतु बिजली की उपलब्धता, यूरिया की समस्या का समाधान, नकली बीज-खाद की रोकथाम जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। बैठक के दौरान भारतीय किसान संघ बलरामपुर की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। नव गठित समिति का संरक्षक हरिवंश सिंह, जिलाध्यक्ष यदुनंदन मिश्र और जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी को बनाया गया। जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मदन गोपाल व अटल वर्मा को सौंपी गई, जबकि सह मंत्री के रूप में शिव योगी और ओम प्रकाश चौरसिया नियुक्त किए गए। रघुनाथ प्रसाद शुक्ला को कोषाध्यक्ष का दायित्व मिला। इसके अतिरिक्त कृष्ण कुमार को जैविक प्रमुख, अखिलेश तिवारी को गन्ना प्रमुख तथा अजय कुमार को युवा प्रमुख बनाया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नवल किशोर, सुरेंद्र कुमार मिश्र और मंगल बाबू को शामिल किया गया। इस प्रकार दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संगठन को नई दिशा देने के साथ-साथ किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने में ऐतिहासिक साबित हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ