प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली में दर्दनाक वारदात, किशोर की हत्या करके कुएं में फेंका, बाजार से सामान लेने के लिए तीन दिन पहले निकाला था किशोर, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, एक किशोर को मारपीट कर हत्या करने के बाद उसका शव कुएं में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रताप शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं किशोर के हत्या से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव के रहने वाले गिरवर पटेल के 16 वर्षीय बेटे विकास पटेल का चौहरन देवी धाम के के एक कुएं में शव पाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
तीन दिन से गायब था किशोर
मृतक की मां के मुताबिक विकास तीन दिन पहले घरेलू सामान लेने के लिए घर से निकला था, इसके बाद वापस लौट कर घर नहीं पहुंचा। विकास की हत्या करके उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया।
हत्या का कारण
किशोर के हत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर किशोर की हत्या की गई है। वहीं कुछ का मनना है कि प्रेम प्रसंग के कारण हत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई वारदात
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के मां की शिकायत पर घटना का पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे में तलाश की गई। जिसके आधार पर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मृतक की मां के शिकायती पत्र के मुताबिक पांच लोगों के खिलाफ BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बोले एएसपी
मामले में पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने कहा कि मृतक के मां की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी एकत्र की गई, 4 घंटे सर्च ऑपरेशन चला करके जंगली क्षेत्र के कुएं से शव बरामद किया गया है। दो लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ