सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्री के ग्राम अठसेनी में एक झगड़े में 45 वर्षीय संजय की मौत का मामला सामने आया है। आपको बता दें मृतक संजय ग्राम अठसेनी का रहने वाला है, जो अपने ही गांव में मिठाई की दुकान करता था। आज करीब 11 बजे गांव के ही तीन युवक बाइक से उसकी दुकान पर पहुंचे और दुकान पर रखी हुई जलेबी में से जलेबी उठाकर खाने लगे। जिसका विरोध मृतक संजय के भतीजे सचिन ने किया। जिसके बाद कहासुनी होने लगी और आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। झगड़े की आवाज सुनकर संजय मौके पर पहुँचा और बीच बचाव करने लगा, जिससे आरोपियों ने संजय की भी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार व गांव के लोग घायल संजय को लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हत्या की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर एएसपी हापुड़ सहित गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस भी पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही एएसपी हापुड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अठसेनी गांव के रहने वाले संजय के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने मारपीट की थी जिसके बाद उसके सीने में दर्द उठा और उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। हालांकि मौत की सही वजह अभी ज्ञात नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ