गोंडा के नवाबगंज में हत्या का खुलासा, ई रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, ई रिक्शा चालक ने अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने की थी की कोशिश, अपने बचाव में छात्र ने गला घोटकर की थी हत्या।
कृष्ण मोहन/पं श्याम त्रिपाठी
11वीं का छात्र भगवान श्री राम का दर्शन करने के लिए ट्रेन पकड़ करके अयोध्या आया था, लेकिन छात्र को अकेला देखकर ई रिक्शा चालक के जेहन में शैतान जाग गया। उसने, उसको धोखा ही नहीं दिया बल्कि उसके साथ दरिंदगी करने की नियत बना ली। जिसके कारण छात्र ने उसे मौत की नींद सुला दिया। मामले का गहन पड़ताल करते हुए, 1 महीने में पुलिस छात्र तक पहुंच गई। इंटर फर्स्ट ईयर के छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने ई रिक्शा चालक की गला घोंटकर हुई हत्या का खुलासा करते हुए गैर जनपद के एक इंटर फर्स्ट ईयर के छात्र को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नवाबगंज पुलिस व एसओजी संयुक्त टीम ने झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले इंटर फर्स्ट ईयर के छात्र को जांच पड़ताल के उपरांत हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
अब जानिए पूरा मामला
बता दें कि, बीते लगभग 1 महीने पहले 26 अगस्त की रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के उमरिया गांव का रहने वाला ई रिक्शा चालक संगम लाल पुत्र कल्लू, रिक्शा चलाने के लिए घर से निकला था। 27 अगस्त के सुबह गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर झाड़ियां में उसका शव पाया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया था।
भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
दरअसल, 27 अगस्त को संगम लाल का शव मिलने के बाद उसके भाई सत्यनारायण ने नवाबगंज पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसका भाई ई रिक्शा चलाने के लिए अयोध्या गया हुआ था। लेकिन गांव के बाहर झाड़ियों उसका शव पाया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने अयोध्या से नवाबगंज तक रोड के किनारे व आसपास क्षेत्र में लगे हुए जितने भी सीसीटीवी कैमरे थे उनको खंगालना शुरू कर दिया। अंततः कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस किशोर तक पहुंच गई। झांसी जनपद के बबीना थाना क्षेत्र से छात्र को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ करने पर दंग रह गई पुलिस
छात्र ने बताया कि, वह उत्सर्ग एक्सप्रेस में सवार होकर 26 अगस्त की रात राम मंदिर का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था। रात के लगभग 11:00 उसकी मुलाकात ई रिक्शा चालक संगम से हो गई। उसने, छात्र को अपने साथ ई रिक्शा में बैठा लिया।वह अयोध्या के रास्तों से पूरी तरह से अनजान था। ई रिक्शा में घूमते हुए लगभग पूरी रात गुजर गई सुबह के 3:00 बज गए। ई रिक्शा चालक सुनसान स्थान के तलाश में अपने घर के पास पहुंच गया।
धमकी देकर दुष्कर्म का प्रयास
छात्र ने बताया कि, सुनसान इलाके में पहुंचने के बाद वह बहसी दरिंदा बन गया। उसने धमकी देते हुए कहा कि वह अपने घर के पास मौजूद है, अब उसे किसी से कोई डर नहीं है। सुनसान स्थान पर ले जाकर के अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के लिए प्रेरित करने लगा। उसने धमकी देते हुए यह भी कहा कि ऐसा नहीं करने पर तुम यहां से वापस अपने घर नहीं जा पाओगे।
गमछे से घोट दिया गला
संगम लाल ने जोर जबरदस्ती मारपीट शुरू कर दी। तब छात्र ने अपना बचाव करते हुए उसके गले में लटके हुए गमछे से उसका गला घोट दिया। इसके बाद मौके से पैदल भाग निकला था।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युअल साक्ष्य से की गई जांच में पुख्ता सबूत मिलने के बाद, छात्र को संरक्षण में लेकर पूछताछ की गई। उसने, घटना को स्वीकार करते हुए, मृतक का पर्स व आधार कार्ड झाड़ियों से बरामद कराया है। आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ