Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जल्लाद बन गई नातिन, सिल के बट्टे से कूंच कर की दादी की हत्या, प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी पल्लवी, तभी जाग गई दादी

जालौन के कोच में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला, नींद टूटने के कारण मौत के मुंह में पहुंच गई दादी, प्रेमी के साथ मौजूद थी नातिन, 75 वर्षीय दादी की नातिन ने सिलबट्टी से की हत्या, दादी की हत्या में नातिन गिरफ्तार।



उत्तर प्रदेश के जालौन में एक पोती ने अपना रहस्य उजागर होने से बचाने के लिए खून के रिश्तों को शर्मसार कर दिया। 75 वर्षीय दादी की नींद टूटने पर उसे मौत की नींद सुला दिया। दादी की हत्या के बाद ऐसे पेश आई कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। सुबह होने पर जम्हाई लेते हुए आराम से बिस्तर से उठी थी। लेकिन घटना का अंजाम देने के 32 घंटे बाद ही पुलिस ने जेल भेजने के लिए गिरफ्तार कर लिया। नातिन की कलई खुली तो परिवार वाले भी हैरान रह गए। पिता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उसकी बेटी ही उसके मां की हत्या कर देगी।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोच थाना पुलिस ने भदेवरा गांव की रहने वाली 21 वर्षीय पल्लवी को उसकी 75 वर्षीय दादी परमा देवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त टूटा हुआ सिलबट्टा बरामद किया है। पुलिस अभी भी एक आरोपी के तलाश में जुटी हुई है। जिसकी तलाश में पुलिस चप्पे चप्पे पर खाक छान रही है।


जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि 11/12 सितंबर की रात में परमा देवी का नींद टूटना ही उनके मौत का कारण बन गया। परमा देवी का बेटा दूसरे मकान में सो रहा था। जबकि परमा देवी अपनी नातिन पल्लवी के साथ दूसरे मकान पर सो रही थी। गहरी नींद में अचानक आवाज सुनकर उनकी नींद टूट गई, जैसे ही वह उठकर बैठने की कोशिश करने लगी तभी, पहाड़ के जैसा सिलबट्टा अचानक से सिर पर पड़ा, जिससे बुजुर्ग महिला चीख भी न सकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह होने पर सिलबट्टा दो टुकड़ों में पड़ा हुआ था। नजारा देखकर घर में कोहराम मच गया। मस्ती भरी नींद में सोई नातिन अंगड़ाई लेते हुए जाग गई, लेकिन सर पर सिलबट्टा टूटने का राज बरकरार रहा। मामले में परमा देवी के बेटे ने स्थानीय पुलिस में अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।


हैरान रह गई पुलिस 

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया तो हैरानी भरे राज उजागर होने लगे। सर्विलांस टीम ने इश्क की अहम कड़ी खोल दी। इसके बाद पुलिस ने सभी कड़ियों को जोड़ना शुरू किया तो पल्लवी उर्फ मिनी पर पुलिस का पूरा ध्यान केंद्रित हो गया। तब पुलिस ने पल्लवी को गिरफ्तार कर टूटा हुआ सिलबट्टा और खून लगे हुए कपड़े बरामद कर लिया। 


गांव में आया था प्रेमी 

दरअसल, मिनी का जिले के रेढर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरन गांव के रहने वाले रामलाल के लड़के दीपक से इश्क चल रहा था। दोनों अक्सर व्हाट्सएप चैट के माध्यम से एक दूसरे के करीब रहा करते थे। घटना वाली रात दीपक भदेवरा गांव में मौजूद था। मामला यह था कि दीपक की बहन रोशनी का विवाह भदेवरा गांव में ही हुआ था। वह अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर आया था। 11 सितंबर के दिन में चैट पर बातचीत के दौरान उसने अपनी लोकेशन बता दिया तो पल्लवी ने उसे आधी रात को घर में आने के लिए आमंत्रित कर दिया था। 


रात के 11:00 पहुंचा प्रेमी

जब भदेवरा गांव में लोग भोजन करके सो गए थे, पूरा गांव सन्नाटे के आगोश में आ गया था, तभी दीपक चुपके से अपनी बहन के घर से चलकर पल्लवी के घर पहुंच गया। दोनों प्रेमी आपत्तिजनक स्थिति में थे तभी, दादी की नींद टूट गई। नींद खुलते ही दादी की नजर नातिन पर पहुंची तो वह चीखने ही वाली थी। तभी पास में पड़े हुए सिलबट्टी को उठाकर दीपक ने परमा देवी के सिर पर इतनी तेजी से पटक दिया कि सिलबट्टा के मौके पर दो टुकड़े हो गए। परमा देवी के मुंह से निकलने वाली आवाज उसके गले में सिमट कर रह गई। हल्ला गुहार मचाना तो दूर वह चीख भी न सकी।


नातिन के नहीं कांपे हाथ

सिर पर सिलबट्टा गिरते ही अचेतन अवस्था में पहुंची दादी को बचाने के लिए पल्लवी ने एक बार भी नहीं सोचा, दादी के प्राण निकले या नहीं यह जानने के लिए वह जल्लाद बन गई। बुजुर्ग दादी के सिर पर बट्टे प्रहार करने के दौरान उसके हाथ भी नहीं कांपे, पास में पड़े हुए बट्टे से उसने दो-तीन बार दादी के सिर में प्रहार कर दिया। जब उसे यकीन हो गया कि दादी की मौत हो चुकी है। तब दोनों ने बाथरूम में हाथ धुल कर अपने दामन पर लगे दाग को धुल लिया। लेकिन यह दाग धुला नहीं गया था। इसके बाद प्रेमी दीपक अपनी बहन के घर भाग गया। पूरे मामले को पुलिस के पूछताछ में मृतका की नातिन ने पुलिस के सामने उजागर किया है।


बोले सीओ 

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में मृतका की नातिन पल्लवी उर्फ मिनी पुत्री कृष्ण बिहारी को गिरफ्तार किया गया है। वही, उसके प्रेमी दीपक पुत्र रामलाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे