सीतापुर के नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर तीन की मौत, ट्राली से गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आए ट्रैक्टर सवार, ट्रक चालक मौके से फरार।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक के ठोकर मारते ही रोंगटे खड़े हो जाने की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दोपहर बाद नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास के पास स्थित नेशनल हाईवे वैदेही वाटिका के पास ढलान पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रॉली में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे ट्रॉली सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
ट्रक के नीचे कुचलकर हुई मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से हरदोई के भौता निवासी, नगर क्षेत्र के नारायण नगर में रहने वाले सुधाकर मिश्रा ट्रैक्टर ट्राली लेकर खैराबाद के माल गोदाम जा रहे थे। ट्रैक्टर के ट्राली पर रामकोट के खैरेपारा के रहने वाले राम गोपाल और बंदीपुर के निवासी रामसहाय सवार थे। बताया जाता है कि पीछे से आए ट्रक ने इतने तेज रफ्तार से ठोकर मारी कि ट्रैक्टर ट्राली सवार तीनों युवक नीचे गिरकर ट्रक से कुचल गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
डिवाइडर से टकराकर रुक गया ट्रैक्टर
ट्रक से टकराने के बाद ट्रैक्टर चालक विहीन हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर खुद से चलता हुआ, कुछ दूरी पर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे ट्रैक्टर रुक गया। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
क्या कहती है पुलिस
मामले में सीतापुर पुलिस ने X सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ