अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र में पैदल गस्त किया ।
8 सितंबर को नेपाल राष्ट के विभिन्न जिलों में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए जाने के कारण वहां उपद्रव एवं असामाजिक गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कोयलाबास के सीमावर्ती इलाकों में को सुरक्षा बलों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त गश्त (Joint Patrolling) की गई।
संयुक्त गस्त में भारत की ओर से सम्मिलित अधिकारियों में नैंसी सिंगला, उप कमांडेंट एसएसबी नवीं वाहिनी, उप निरीक्षक (सामान्य) नारायण सिंह, उप निरीक्षक (सामान्य) रक्षा सोनी, सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) रंजीत नाथ, आरक्षी सामान्य(महिला) निधि यादव, आरक्षी सामान्य (महिला) अंकिता घोष के अलावा पुलिस विभाग की ओर से सम्मिलित अधिकारियों में बृज नंदन राय, अपर पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, राकेश पाल सिंह शामिल थे ।
संयुक्त गश्त का मुख्य उद्देश्य
सीमा क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखना, सीमावर्ती गाँवों में सुरक्षा का वातावरण सुदृढ़ करना तथा नेपाल में हो रही अशांति का प्रभाव भारतीय सीमा पर न पड़ने देना। सुरक्षा बल एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ क्षेत्र की स्थिति पर निरंतर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय नागरिकों से भी अपील किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन या पुलिस को दें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ