अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शासन के निर्देश पर 01 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के जागरूकता कार्यक्रम में दिनांक 08 सितंबर 2025 को शासन एवं जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर के निर्देशन में जिओ पेट्रोल पंप, गोंडा रोड पर स्थित समस्त पेट्रोल पंपों पर - नो हेलमेट नो फ्यूल - जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया दो पहिया वाहन चालक एवं दो पहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया गया तथा पेट्रोल पंपों पर यह निर्देश भी दिए गए की बिना हेलमेट के आने वाले वाहन चालकों की वाहनों को फ्यूल न दिया जाए आज की प्रवर्तन कार्रवाई में तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कुल 31 चालान किए गए।
जागरूकता अभियान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार एवं उमेश सिंह प्रभारी यातायात द्वारा चलाया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ