Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...ताइक्वांडो प्रतियोगिता एवं चयन ट्रायल सम्पन्न

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में सोमवार को स्वर्गीय प्रेमचंद श्रीवास्तव मेमोरियल 26 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता टॉम चयन ट्रायल का आयोजन ताइक्वांडो संघ द्वारा पहलवारा श्याम विहार कॉलोनी स्थित इंडोर ताइक्वांडो हाल में संपन्न हुआ।
 
8 सितंबर को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शाबान अली, मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल भारती विद्यालय के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल कयूम ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। अतिथियों ने प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया तथा प्रतियोगिता की विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। 
प्रतियोगिता में,  जिले की कुल चार टीमों के 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बलरामपुर ताइक्वांडो अकैडमी बलरामपुर, स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर, उतरौला ताइक्वांडो क्लब, तथा डुमरियागंज ताइक्वांडो क्लब की टीम रही। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बलरामपुर ताइक्वांडो अकादमी की टीम ने 240 अंकों के साथ प्रतियोगिता की चैंपियन टीम बनी, 130 अंकों के साथ उतरौला की टीम उपविजेता रही।
तीसरे स्थान पर 80 अंकों के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर की टीम रही तथा 80 अंक अर्जित कर डुमरियागंज की टीम चौथे स्थान पर रही। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन कर रहे बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद  ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की ।खिलाड़ियों द्वारा अर्जित पदकों में सब जूनियर बालिका वर्ग में स्पोर्ट्स स्टेडियम की आराध्य कैराती स्वर्ण पदक, अनाया गुप्ता रजत पदक, ज्योति तथा वैष्णवी  उतरौला कांस्य पदक, प्रज्वल सिंह उतरौला स्वर्ण पदक, शचि कश्यप बलरामपुर स्वर्ण पदक, आस्था मोदनवाल डुमरियागंज रजत पदक, साक्षी वर्मा डुमरियागंज स्वर्ण पदक, 
महिमा रजत पदक, खुशी मौर्य कांस्य पदक बलरामपुर ने अर्जित किया । सब जूनियर बालक वर्ग में बलरामपुर के रामेष्ट  श्रीवास्तव स्वर्ण पदक, हितेंद्र सिंह बलरामपुर स्वर्ण पदक, अखंड यादव रजत पदक, अमर शील राही बलरामपुर तथा उत्कर्ष सिंह कांस्य पदक, श्रेयांश पांडे उतरौला स्वर्ण पदक, मोहम्मद आरिश स्टेडियम रजत पदक, यश प्रताप सिंह कांस्य पदक, अमन पांडे बलरामपुर स्वर्ण पदक, हरिओम कश्यप बलरामपुर रजत पदक, हिमांशु अग्रवाल स्टेडियम कांस्य पदक, तथा कृष्ण मुरारी कांस्य पदक, रतन कुमार स्टेडियम स्वर्ण पदक, 
अली असगर बलरामपुर रजत पदक, 
शिवम कुमार तथा आकाश कनौजिया उतरौला कांस्य पदक, आध्यात्म पाल बलरामपुर स्वर्ण पदक, तेजस झा बलरामपुर रजत पदक तथा अनमोल कुमार मौर्या बलरामपुर कांस्य पदक, 
समर वर्मा डुमरियागंज स्वर्ण पदक, 
प्रांजल गुप्ता बलरामपुर रजत पदक, 
आदित्य पांडे डुमरियागंज कांस्य पदक अक्षत राणा बलरामपुर स्वर्ण पदक, 
अनमोल भाई पटेल बलरामपुर स्वर्ण पदक, अंश गुप्ता बलरामपुर रजत पदक, शौर्य प्रताप डुमरियागंज कांस्य पदक अर्जित किया है । बालक कैडेट भार वर्ग में सम्यक राजकमल बलरामपुर स्वर्ण पदक, अभिराज वर्मा उतरौला रजत पदक, आयुष भाई पटेल बलरामपुर स्वर्ण पदक, आदर्श मौर्य बलरामपुर स्वर्ण पदक, युग पहला बलरामपुर स्वर्ण पदक, बाला जूनियर भार वर्ग में महताब आलम बलरामपुर स्वर्ण पदक, दिलेर मौर्य डुमरियागंज रजत पदक, आकिब अंसारी बलरामपुर स्वर्ण पदक श्रीराम यादव उतरौला रजत पदक अर्जित किया ।  सभी खिलाड़ियों ने सब जूनियर, कैडेट तथा जूनियर वर्ग के अलग-अलग भार वर्गों में पदक अर्जित किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे