Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शताब्दी वर्ष की तैयारी को लेकर आरएसएस की महत्वपूर्ण बैठक

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे शताब्दी वर्ष योजना के अंतर्गत बुधवार को केशव उद्यान, रमना पार्क स्थित संघ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने की।
10 सितंबर को आयोजित बैठक में आरएसएस प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि संघ 2 अक्टूबर विजयदशमी से शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत करेगा। इस दौरान प्रत्येक न्याय पंचायत में भारत माता पूजन कार्यक्रम तथा प्रत्येक मंडल स्तर पर पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में एकत्रित होकर कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे तथा आगामी विजयदशमी के भव्य पथ संचलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। जिले के प्रत्येक घर में जाकर स्वयंसेवक संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा संघ के पुराने एवं हर हिंदू परिवार से पथ संचलन कार्यक्रम में शमिल होने पर जोर दिया। कौशल किशोर ने मंडल व बस्ती टोली के गठन पर जोर देते हुए कहा कि शताब्दी वर्ष का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव और समरसता को मजबूत करना है। इसके लिए मंडल, नगर और खंड स्तर पर विशेष सद्भाव बैठकों का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोग शामिल होकर समाज की कुरीतियों को दूर करने और राष्ट्रहित पर चर्चा करेंगे। साथ ही जिला मुख्यालयों पर प्रमुख नागरिक गोष्ठियों का आयोजन होगा, जिनमें हिंदुत्व, राष्ट्रहित और भविष्य के भारत के संकल्प पर विमर्श किया जाएगा। बैठक में प्रांत प्रचारक कौशल किशोर एवं विभाग प्रचारक प्रवीण द्वारा 101 मंडल और 25 बस्ती के लिए अल्पकालिक विस्तारक की घोषणा की गई। साथ ही पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को डायरी भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बैठक में विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल, विभाग प्रचारक प्रमुख मनीष कुमार, जिला संघ चालक अभिमन्यु, जिला प्रचारक जितेन्द्र कुमार, जिला कार्यवाहक किरीट मणि, जिला प्रचार प्रमुख मोहनीश पाठक, जिला साहित्य प्रसार प्रमुख भानु प्रकाश, सीमा जागरण से राम कृपाल, सेवा भारती से बीडी जायसवाल, रुपेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे