अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने शनिवार को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया ।
13 सितंबर को एमएलके पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजनी नायडू इकाई , कल्पना चावला इकाई तथा डाॅ कलाम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र भट्ट के संयोजकत्व मे यातायात नियमो के पालन के लिए जागरूकता अभियान विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार मे किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ । गिरजा, शिखा तथा स्नेहा ने वैदिक मंगलाचरण तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के प्रारंभ मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजनी नायडू ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल ने सडक सुरक्षा सप्ताह के महत्व के विषय मे छात्र छात्राओं तथा स्वयंसेवक एवम स्वयं सेविकाओं ने को जानकारी दी । डाॅ शुक्ल ने कहा कि ट्रेफिक रूल्स की जानकारी का अभाव सडक दुर्घटनाओं में वृद्धि का एक प्रमुख कारण है । डाॅ शुक्ल ने कहा कि किशोरावस्था मे छात्र सडक को रेस कोर्स न समझे तथा बिना लाइसेंस एवम हैलमेट के वाहन किसी भी स्थिति मे न चलाए ।उन्होने स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं से कहा कि वे इस संबंध मे जागरूकता का प्रचार समाज मे करे । डाॅ शुक्ल ने कहा कि भारत मे सडक दुर्घटनाओं मे होने वाली मृत्यु और गंभीर चोट को कम किया जा सकता है अगर चालक ट्रैफिक नियमो का पालन सावधानीपूर्वक करें । इस अवसर पर डाॅ अनामिका सिंह के नेतृत्व मे यातायात के नियमो के पालन से संबधित शपथ ग्रहण छात्र छात्राओं तथा स्वयंसेवक एवम स्वयं सेविकाओं के द्वारा किया गया । इस अवसर पर स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा इस विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों मे कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व मे एक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम मे डाॅ ए के दीक्षित, डाॅ दिनेश तिवारी, डाॅ बी एल गुप्ता , डाॅ अभय नाथ ठाकुर, शिवम सिंह , आर्या तिवारी, सिध्दार्थ मोहंता उपस्थित थे । स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं मे शिवम, ओम कश्यप, अनिमेष, गिरीजा , दिलीप शर्मा, विकास, श्री ओम मौजूद रहे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ