गोंडा की सीएमओ रश्मि वर्मा का शर्मनाक बयान, नवजात बच्चे की मौत को लेकर सीएमओ ने हंसकर कहीं शर्मनाक बात, सीएमओ के संवेदना पर उठे प्रश्न, सीएमओ के शर्मनाक बयान का वीडियो वायरल।
उत्तर प्रदेश के गोंडा की मुख्य चिकित्साधिकारी रश्मि वर्मा के शर्मनाक बयान ने स्वास्थ्य महकमे में पाई जाने वाली संवेदना को को तार तार कर दिया है। सोशल मीडिया पर सीएमओ का बयान आने के बाद लोग जमकर निंदा कर रहे हैं। ऐसे में लंबे समय से तैनात सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सीएमओ को तुरंत हटाए जाने की आवश्यकता है।
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र में अपंजीकृत अस्पताल में दो नवजातों की मौत हो गई थी। मामले में शिकायत मिलने पर डिप्टी सीएमों ने जांच उपरांत अस्पताल में ताला जड़ दिया। इसके बाद मीडिया कर्मी उक्त मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी रश्मि वर्मा से बयान लेने के लिए गए हुए थे। जहां रश्मि वर्मा ने मीडिया के सामने बात करते हुए हृदय को झकझोर देने वाले वाक्य का प्रयोग कर दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, जिला मुख्यालय के बहराइच रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन के एसबीएस नाम से चल रहे अस्पताल में NICU चलाया जा रहा था। जहां दो नवजातों की मौत हो गई थी। मामले में मृतक नवजात के परिजन मोहित कुमार ने आरोप लगाया कि महिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती करवाते हैं। नवजात की मौत के उपरांत अस्पताल प्रशासन नवजात का शव परिजनों के सुपुर्द नहीं कर रहा है। परिजनों के हो हल्ला मचाने पर अस्पताल से स्टाफ और डॉक्टर नौ दो ग्यारह हो गए।
डिप्टी सीएम ने जड़ा ताला
मामले की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में ताला जड़ दिया था। पुलिस फोर्स के साथ-साथ डिप्टी सीएम के पहुंचने पर अस्पताल में मृत मिले नवजात के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।
सीएमओ की मर गई संवेदना
इस बाबत जब मीडिया कर्मी सीएमओ से बयान लेने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे तो उनकी संवेदना ही मर गई। महिलाओं का मातृत्व की धनी होने के बावजूद भी, मुख्य चिकित्साधिकारी ने महिला होते हुए नवजात के मौत पर शर्मनाक बयान दे दिया। नवजात के मौत पर सीएमओ की संवेदना इतनी मर गई थी, दुख प्रकट करने के बजाय उनकी हंसी छूट रही थी। सीएमओ ने हंसते हुए कहा कि “एक बच्चा मर गया तो उसके लिए सब आ गए” इसके बाद सीएमओ हंस पड़ी। जैसे यह दुख का विषय नहीं बल्कि खुशी का माहौल था। सीएमओ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया के सुर्खियों में है, जिसे आप भी देख सकते हैं 👇।
गोंडा सीएमओ का बयान, दो नवजात के मौत पर छूटी हंसी pic.twitter.com/pijkSqDkmS
बोले यूजर्स
मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी रश्मि वर्मा की जमकर निंदा हो रही है। लोग रश्मि वर्मा के प्रति नाराजगी जताते हुए उनके जिला मुख्यालय पर लंबे समय से तैनाती को लेकर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो सीएमओ के लिए तमाम बददुआएं कही। कई यूजर्स ने कहा कि दूसरे के दर्द में हंसी फूट रही है, अपने सिर पर गुजरती तो यह हंसी नहीं निकलती। कई यूजर्स ने संवेदनहीन कहते हुए तत्काल जिले से हटाने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ