अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर से सटे हुए नेपाल राष्ट्र की सीमा कोयलावास पर स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है । भारत से नेपाल तथा नेपाल से भारत में आने वाले लोगों की वैधानिकता की जांच कर आने जाने की इजाजत दी जा रही है । आवागमन में सुधार होने से सीमावर्ती बाजारों में भी अब रौनक लौट रही है ।
भारत नेपाल सीमा पर सघन जांच एवं परीक्षण के उपरांत वर्तमान में आवश्यक आवागमन बिना किसी रुकावट के जारी है। नेपाल की स्थिति सामान्य होने के साथ–साथ धीरे धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। भारत नेपाल के जरवा कोयलवास स्थित चेक पोस्ट एवं अन्य आवागमन पथों पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नागरिकता की सघन जांच एवं सत्यापन सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। जांच उपरांत नागरिकों को निर्बाध रूप से आवागमन की अनुमति प्रदान की जा रही है। साथ ही राष्ट्रविरोधी तत्वों पर सशस्त्र सीमा बल की कड़ी निगरानी निरंतर जारी है ताकि सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सामान्य स्थिति बनी रहे । रविवार को कोइलाबास एवं बलरामपुर बाजारों में पुनः रौनक देखने को मिली तथा आम जनों के आवागमन में भी वृद्धि हो रही है, जो स्थिति के सामान्य होने का स्पष्ट संकेत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ