अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को माता भगवती देवी शर्मा की जयंती अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के परिसर में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आयोजन हेतु केन्द्रीय कार्यालय का शुभारम्भ कराया गया ।गायत्री परिजनों ने सामूहिक साधना कर माता जी की जयंती को मनाया ।
23 सितंबर को अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापक अधिष्ठात्री माता भगवती देवी शर्मा की 99 वीं जयंती के अवसर पर सामूहिक अध्यात्म चेतना जागरण के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में सामूहिक साधना के क्रम में गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर में गायत्री साधकों द्वारा प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे तक 12 घण्टे की सामूहिक अखण्ड गायत्री मंत्र जप साधना सम्पन्न की गई। गायत्री परिवार बलरामपुर मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि जप साधना के बाद महिला मंडल द्वारा दीपयज्ञ किया गया।
इसके पश्चात सभी परिजनों की उपस्थिति में आगामी 26 नवम्बर से होने वाले राष्ट जागरण शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु शक्तिपीठ परिसर में कार्यालय का व्यवस्थापक व ट्रस्टी सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा विधिवत मंत्रोचारण तथा पूजन करके उप प्रबंध ट्रस्टी डॉ० केके राणा, वरिष्ठ ट्रस्टी अशोक कुमार गुप्ता एवं महिला मंडल प्रमुख रामदुलारी गुप्ता के करकमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया। सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस कार्यालय से आयोजन सम्बन्धी सभी गतिविधियां संचालित होगी। इसके बाद सभी सदस्यों, प्रमुख कार्यकर्ताओं व महिला मंडल सदस्यों की आयोजन सम्बन्धी एक समीक्षात्मक गोष्ठी हुई जिसमें अब तक कि सभी तैयारियों की समीक्षा की गई । साथ ही आयोजन सम्बन्धी सभी विभागों की कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्टी कृष्ण कुमार कश्यप, राकेश साहू, शिव प्रसाद वर्मा, शिवकुमार कश्यप, व्योम, पवन, शिवाकांत शुक्ला, शिवम्, मंगल देव शुक्ला, महिला मंडल वरिष्ठ विद्यावती, कृष्णा सिंह, नीलम वर्मा, रानी मिश्रा, चेतना कुण्ड, कल्पना शुक्ला , रिद्धिमा व ऋषिका की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ