अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नव सृजित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में मंगलवार को वित्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परीक्षा शुल्क व भत्तों पर अहम निर्णय लिया गया ।
23 सितम्बर को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परीक्षा शुल्क निर्धारण, परीक्षक मानदेय व यात्रा भत्तों सहित कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय हुआ कि बाहरी परीक्षकों को निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। साथ ही 200 किलोमीटर से अधिक दूरी पर यात्रा करने वाले परीक्षकों को विशेष प्रवास व यात्रा भत्ता तथा स्थानीय परीक्षकों को ₹150 प्रति यात्रा की दर से भत्ता प्रदान किया जाएगा। समिति ने परीक्षा शुल्क निर्धारण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी और स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं के आयोजन हेतु वित्तीय व्यवस्थाओं पर सहमति जताई। परीक्षा शुल्क निर्धारण समिति द्वारा प्रस्तावित पीएचडी शुल्क को वित्त समिति द्वारा सर्वसम्मत से पारित किया गया। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के आधार पर पारिश्रमिक भुगतान का भी निर्णय वित्त समिति द्वारा सर्वसम्मत से पारित किया गया। परीक्षा शुल्क निर्धारण के संबंध में शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा शुल्क निर्धारण समिति द्वारा प्रस्तावित शुल्कों को वित्त समिति द्वारा सर्वसम्मत से पारित किया गया। वित्त समिति द्वारा परीक्षा नियंत्रक को वित्त समिति का सदस्य बनाने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर वित्त समिति के सदस्य के रूप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार, सर्वेश सिंह, प्रो. प्रेम कुमार सिंह प्रो. विनोद प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य, कुल सचिव परमानंद सिंह तथा वित्त अधिकारी कामेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ