अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो-नेपाल विषय नेपाल में राजनीतिक स्थिति सामान्य होने के उपरांत सीमावर्ती क्षेत्रों में परिवहन व जन आवागमन की सामान्य हो गया है ।
सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय द्वारा 30 सितंबर को मिली जानकारी के अनुसार नेपाल की राजनीतिक स्थिति सामान्य होने के पश्चात भारत–नेपाल सीमा पर स्थित जरवा–कोइलाबास मार्ग से सभी प्रकार के वाहन (व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत) का आवागमन वर्तमान में सामान्य रूप से संचालित है। आवागमन बिना बाधा के यथावत जारी है, जिससे क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में सहजता आई है।सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पार करने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की नियमित सुरक्षा जांच निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की जा रही है। सुरक्षा जांच के उपरांत ही आवागमन की अनुमति प्रदान की जा रही है, ताकि किसी भी राष्ट्रविरोधी तत्व की गतिविधियों को प्रभावी रूप से विफल किया जा सके। सीमावर्ती चेक–पोस्टों पर सतत निगरानी, दस्तावेज सत्यापन और वाहन निरीक्षण की प्रक्रिया सुचारु रूप से सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन, सीमा शुल्क तथा अन्य संबद्ध एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखते हुए निर्बाध एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही, सीमा पर आवागमन करने वाले सभी नागरिकों एवं परिवहन संचालकों से अनुरोध है कि वैध पहचान–पत्र एवं आवश्यक वाहन दस्तावेज साथ रखें, सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी चौकी हेल्पलाइन को दें। सशस्त्र सीमा बल सदैव सभी नागरिकों एवं परिवहन हितधारकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता है तथा सुरक्षित सीमा प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्ध है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ