Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...डीपीएस में आधुनिक प्रयोगशाला तथा लाइब्रेरी का शुभारंभ

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को 50 सेट वाले आधुनिक कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक पलटू राम रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक आशीष उपाध्याय, विद्यालय परिवार तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
22 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पलटू राम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने विद्यालय में नवनिर्मित कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय का अवलोकन किया तथा बच्चों से भी संवाद किया। भ्रमण के दौरान विधायक ने कहा कि “मैं अनेक विद्यालयों में जाता हूँ, लेकिन इतने सुसज्जित विद्यालय को, वह भी किराये के भवन में, पहली बार देख रहा हूं । आप सभी बच्चे सौभाग्यशाली हैं कि आपके अभिभावकों ने आपकी शिक्षा के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल को चुना है। विद्यालय प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बताया कि डिवाइन पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से ही आधुनिक संसाधनों तक पहुंच उपलब्ध कराना है। अब विद्यालय में विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा प्रणाली (स्मार्ट क्लास), आधुनिक कंप्यूटर लैब (50 सेट) उन्नत विज्ञान प्रयोगशाला, समृद्ध पुस्तकालय जिसमें विभिन्न विषयों की हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं की पुस्तकें होंगी । 
संगीत और कला कक्ष, खेलकूद के लिए विशेष मैदान एवं इनडोर गेम्स की सुविधा, तथा ऑडियो-वीडियो आधारित शिक्षण साधन जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी । उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय का नया भवन सिटी पैलेस क्षेत्र में तेज़ी से निर्माणाधीन है। इसमें और भी अत्याधुनिक संसाधन जैसे डिजिटल लैब, रोबोटिक्स शिक्षा, भाषा प्रयोगशाला, मल्टी पर्पज हॉल, ई-लाइब्रेरी, उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तथा वातानुकूलित कक्षाएं तैयार की जा रही हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को महानगरों जैसे शैक्षिक साधन उपलब्ध कराना है ।इस अवसर पर भाजपा नेता बृजेंद्र तिवारी, विद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की और कहा कि बलरामपुर जैसे क्षेत्र में ऐसी सुविधा मिलना बच्चों के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे