अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद के देखरेख मे जनपदीय योगासन प्रतियोगिता मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया ।
23 सितंबर को मोहन लाल राम लाल इंटर कालेज शिवपुरा में जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एक दर्जन विद्यालयों' के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य अम्बरीश पाण्डेय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका कुल छः वर्ग में आयोजित की गई।
स्कूली बच्चों ने योगासन की कई विधाओं मे अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे प्रदर्शन के अंको के आधार पर सव जूनियर वर्ग में एमवाई उस्मानी इंटर कालेज के आनन्द त्रिगुणायत प्रथम, व बालिका वर्ग में मोहन लाल राम लाल इंटर कॉलेज शिवपुरा की मानसी प्रथम व नैन्सी द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज के विवेकानन्द प्रथम स्थान, राम शंकर भारती इंटर कालेज मथुरा बाजार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि इसी कैटेगरी की बालिका वर्ग में मोहन लाल राम लाल इंटर कालेज शिवपुरा की अर्पिता प्रथम, पायल द्वितीय व स्वाती कसौंधन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में एम एल आर एल इंटर कॉलेज के भानू कैराती प्रथम, एमपीपी इंटर कालेज के वीरेन्द्र बहादुर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका सीनियर वर्ग में इसी स्कूल की आफरीन कुरैशी प्रथम स्थान पर रहीं।
विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य अम्बरीश पाण्डेय ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि योगा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है । हमे इसे जीवन में उतारना जरूरी है। बच्चों ने बहुत सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक मो० नसीम अहमद, सईद अहमद, नवीन पाल, विष्णु प्रताप सैनी उर्फ़ "टाइगऱ", दीपक शुक्ला, अभय शंकर, अर्पण पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, उमेश तिवारी, अजय श्रीवास्तव व दीपक कुमार का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ