अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सोमवार को बीएचकेएस बाल भारती इंटर कालेज के प्रांगण मे रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा विश्व साक्षरता दिवस पर "शिक्षक रत्न सम्मान" समारोह का आयोजन किया गया।
8 सितंबर को बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक रत्न सम्मान समारोह में कृष्ण गोपाल शुक्ल अवकाश प्राप्त प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, मो0 मुस्तकीम अहमद अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य बालिका इंटर कालेज बलरामपुर, रेखा ठाकुर आदर्श शिक्षिका सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, रमेश चंद्र त्रिपाठी प्रधानाचार्य बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कालेज बलरामपुर, अनीता चौहान जी, आदर्श शिक्षिका बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कालेज बलरामपुर एवं श्री दिलीप श्रीवास्तव अवकाश प्राप्त प्रवक्ता डी ए वी इंटर कालेज बलरामपुर को स्मृति चिन्ह, शाल व सर्टिफिकेट देकर मुख्य अतिथि डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह चेयरमैन आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन संजय शर्मा द्वारा किया गया । अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के सदस्य रोटेरियन सुभाष चन्द्र मिश्रा, रोटेरियन इंदु भूषण जायसवाल, रोटेरियन डॉ जुबैर अहमद, रोटेरियन डॉ अफजाल अहमद,, रोटेरियन डॉ सतीश सिंह, रोटेरियन डॉ सौरभ सिंह, रोटेरियन डॉ मोहम्मद सालिम, रोटेरियन रविंद्र जायसवाल, रोटेरियन मिहिर मेहरोत्रा, डॉ के के राना, डॉ विमल चन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन श्रीवास्तव, आदित्य प्रसाद श्रीवास्तव तथा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे।
डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षकों की समाज में अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला तथा रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर की शिक्षकों के सम्मान के लिए प्रशंसा की। कालेज के प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कालेज के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि के माध्यम से पुरस्कृत कराया गया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे वंदना सिंह, मोनिका श्रीवास्तव, कुसुम शुक्ल, प्रमोद श्रीवास्तव, नूतन श्रीवास्तव, मनीष कुमार, उमा पांडेय, बृजेश त्रिपाठी,सौरभ श्रीवास्तव, अफसर हुसैन, राकेश कुमार द्विवेदी, डाल मणि पाठक, अंशुल, शमा श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें व शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ