Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कीचड़ व पानी देखकर डरे सांसद, बाढ़ पीड़ित के पीठ पर चढ़ गए, वीडियो वायरल होने के बाद हो रही किरकिरी

बिहार के कटिहार सांसद तारिक अनवर का वीडियो वायरल, मतदाताओं के पीठ पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण, बरारी और मनिहारी विधानसभा का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद, पैर में कीचड़ लगने से डर कर ग्रामीणों के कंधे पर हुए सवार।



बिहार में अक्सर अजब गजब मामले देखने को मिलते हैं, इस बार तो कटिहार जिले के सांसद तारिक अनवर ने सबको हैरान कर दिया। पैर में कीचड़ और पानी लगने के डर से मतदाताओं के कंधे पर सवार हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसे देखकर लोग तरह तरह के तंज कस रहे हैं। वही एक यूजर ने कहा कि एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि मामा जी ने सबको सिखा दिया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटरनेट पर कटिहार जिले के सांसद तारिक अनवर का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह ग्रामीणों के पीठ पर सवार होकर कीचड़ भरे इलाके को पार करते हुए नजर आ रहे हैं। जो अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में बन गया है। वीडियो इंटरनेट पर आते ही लोगों ने सांसद की खिंचाई करनी शुरू कर दी है। तो वहीं कुछ लोगों ने इसे ग्रामीणों का सांसद के प्रति प्यार बताया है। 


अब जानिए पूरा मामला 

दरअसल, रविवार को कांग्रेस सांसद तारिक अनवर बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लेने के लिए लोकसभा क्षेत्र के बरारी और मनिहारी विधानसभा के दौरे पर थे। सांसद को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए जिस गांव में पहुंचना था। उसी गांव के बाढ़ पीड़ितों की मदद से सांसद गांव तक पहुंचे। दरअसल, बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौड़ा करने के लिए सांसद ने ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल किया था। इस दौरान ऐसा रास्ता नजर आया, जहां ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाना भी मुश्किल था। उन्हें गांव तक पहुंचने के लिए पैदल चलना ही एक विकल्प था। क्योंकि रास्ते में कीचड़ और पानी भरा हुआ था। कीचड़ और पानी को देखकर सांसद डर गए, तब ग्रामीण सांसद को अपने पीठ पर उठाकर कीचड़ और पानी से होते हुए सुगम रास्ते तक ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के पीठ के सफर को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे आप भी देख सकते हैं 👇।



पीठ पर सवार होने के बाद भी डरे सांसद 

वायरल वीडियो के मुताबिक, जब ग्रामीण सांसद को अपनी पीठ पर लाद करके कीचड़ को पार करवा रहा होता है, इस दौरान, एक दूसरा ग्रामीण और सुरक्षा में तैनात एक जवान भी सांसद को सहारा दिए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सांसद को कीचड़, व रास्ते में पड़ने वाले गंदा पानी में गिरने का डर सता रहा था। ऐसे में पुलिस के जवान ने सांसद के पीछे से तो ग्रामीण ने सांसद की टांग पकड़कर सहारा दिया।


सोशल पर आ रहे हैं रोचक कमेंट 

वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सांसद की खिंचाई करते हुए कहा कि राहुल गांधी को चाहिए कि ऐसे सांसद को तुरंत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दें, ऐसे सांसद पूरी पार्टी को बदनाम करवा देंगे। इसी तरह से एक यूजर ने वर्ष 2016 के 22 अगस्त को बाढ़ ग्रस्त इलाकों के निरीक्षण के दौरान मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो शेयर करते हुए कहा कि मामा जी ने सबको सिखा दिया। एक यूजर ने कहा कि “क्या पर पीड़ित पर बाढ़ का बोझ कम है, जो सांसद भी उसके कंधे पर चढ़ गए?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे