अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका रेखा ठाकुर को सोमवार को रोटी क्लब ग्रेटर द्वारा शिक्षक रत्न सम्मान से नवाजा गया ।
8 सितंबर को रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा सेंट जेवियर्स 'सीनियर सेकेंडरी स्कूल की समन्वयक एवं शिक्षिका रेखा ठाकुर को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान व विशिष्ट प्रयासों हेतु शिक्षक रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रोटेरियन अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के द्वारा रेखा ठाकुर को बुके प्रदान करके उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया । तदुपरांत रोटरी क्लब के द्वारा बाबू हरिकांत स्मारक बल भारती इंटर कॉलेज बलरामपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष आदर्श नगर पालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू ने फ्रेम्ड प्रशस्ति पत्र, शाल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव अध्यक्ष रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर ने अपने संबोधन में सम्मानित शिक्षिका के संदर्भ में कहा कि उनकी सरलता, अनुशासन, कर्तव्य, निष्ठा, परिश्रम एवं कार्य के प्रति उनकी निष्ठा वास्तव में अविस्मरणीय है। आपके व्यक्तित्व एवं विचारधारा से विद्यार्थी ही नहीं अपितु अन्य शिक्षक भी निरंतर प्रेरणा प्राप्त करते रहते हैं। मुख्य अतिथि एव अध्यक्ष आदर्श नगर पालिका डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की धुरी है। ऐसे में आप जैसी महान विभूति को अपने बीच पाकर हम सभी धन्य हैं और समाज के प्रति आपके अमूल्य योगदान के लिए हम सभी आपके आभारी हैं। साथ ही उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। शिक्षक रत्न सम्मान 2025 प्राप्त करने के बाद शिक्षिका रेखा ठाकुर ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के इस प्रेम और स्नेह के साथ दिए गए सम्मान हेतु अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के समय रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव के साथ-साथ रोटेरियन डॉक्टर देवेश श्रीवास्तव रोटेरियन डॉक्टर सौरभ सिंह रोटेरियन संजय शर्मा एवं अन्य सभी रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ