Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नगर पालिका द्वारा कचरा सोधन संयंत्र का किया गया शुभारंभ

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बलरामपुर नगर पालिका में स्वच्छता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सोमवार को दो नवीन मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) व बेड-बेस्ट सेन्टर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह डॉन द्वारा किया गया।
8 सितंबर को नगर पालिका क्षेत्र में इस प्रकार के पहले अत्याधुनिक सेन्टर की स्थापना की गई है। सेंटर का नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इन सेन्टरों में आधुनिक तकनीकों से युक्त पाँच प्रमुख मशीनें लगाई गई हैं, जो कचरे के वैज्ञानिक और सटीक प्रसंस्करण को सुनिश्चित करेंगी।
प्रमुख उपकरण व उनकी कार्यप्रणाली के अंतर्गत 
 वेईन मशीन
यह मशीन कचरे का वजन लेने हेतु सबसे पहले लगाई गई है। एमआरएफ में आने वाले अपशिष्ट पदार्थों का प्रारंभिक वजन इसी मशीन द्वारा किया जाएगा।

 फ्लैट सेग्रिगेशन कन्वेयर बेल्ट
इस मशीन के माध्यम से ट्रॉमल से प्राप्त सूखे कचरे को कन्वेयर बेल्ट पर डाला जाएगा। यहाँ 5-6 सफाईकर्मी सूखे कचरे को प्लास्टिक,पेपर,मेटल आदि अलग-अलग वर्गों में बाँटेंगे।

पटका मशीन
यह मशीन विशेष रूप से गंदे प्लास्टिक को साफ करने हेतु लगाई गई है। इसमें प्लास्टिक को डालकर ब्लोअर की सहायता से उसमें चिपकी मिट्टी और धूल हटा दी जाती है।

थ्रेडिंग व प्रेस मशीन
इस मशीन से प्लास्टिक व ओडीएफ (Open Defecation Free) प्रकार के कचरे को छोटे टुकड़ों में काटा जाता है,जिससे उनका पुनः उपयोग या निस्तारण आसान हो सके।

हाइड्रोलिक बेल प्रेस मशीन
थ्रेडिंग मशीन से प्राप्त कचरे को इस मशीन में डालकर छोटे बेल्स (गांठ) बना दी जाती हैं। इससे संग्रहण व परिवहन में आसानी होती है।उद्घाटन अवसर पर कई प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, अधिशाषी अधिकारी लालचंद मौर्य, जेई सिविल अवनीश यादव, जेई धर्मेन्द्र कुमार गौड़, सभासद प्रतिनिधि अक्षय शुक्ला, सभासद राकेश कश्यप, गौरव मिश्रा, शिवम मिश्रा, अरविंद सिंह सहित अन्य कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने अपने संबोधन में कहा कि "यह सेन्टर नगर के स्वच्छता अभियान में मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल ठोस अपशिष्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से होगा,बल्कि सफाई कर्मियों के कार्य में भी सुविधा एवं गति आएगी। हमारा लक्ष्य बलरामपुर को स्वच्छ, सुंदर और सतत विकास की ओर अग्रसर करना है। बलरामपुर नगर पालिका में एमआरएफ व बेड-बेस्ट सेन्टर का उद्घाटन न केवल स्वच्छता की दिशा में एक नई शुरुआत है, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। आधुनिक मशीनों की स्थापना से कचरा प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता आएगी, जिससे नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण की सौगात मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे