अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को शांतिकुंज हरिद्वार से ले गए सक्ति कलश जिले में पहुंचने पर गायत्री परिजनों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।
4 सितंबर को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में आगामी 26 से 30 नवम्बर को जनपद बलरामपुर में *शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ वा सजल श्रद्धा -प्रखर प्रज्ञा लोकार्पण एवं युगाधिपति भगवान महाकाल की प्राण प्रतिष्ठा* के भव्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु 35 सदस्यीय गायत्री परिजनों का दल शान्तिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश लेकर जिले के केन्द्र गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर पर पहुंचा। मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर पर शक्ति कलश का महिला मंडल द्वारा शंखनाद वा पुष्प वर्षा के साथ विधिवत आरती कर भव्य स्वागत किया गया। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक वा ट्रस्टी सतीश चन्द्र मिश्रा जी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु शक्ति पीठ पर गायत्री परिजनों द्वारा शक्ति कलश स्थापित करके साधना का क्रम अखण्ड जप किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह शक्ति कलश गुरु जी माता जी का अंश है। अब जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु परिजनों के मध्य घुमाया जायेगा। शक्ति पीठ पर राजपति, महिला मंडल की विद्यावती, कृष्णा सिंह, परिव्राजक राजकरण, राकेश आदि के द्वारा शक्ति कलश का भव्य स्वागत किया गया। शक्ति कलश लाने वाले परिजनों में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राम आधार, उप प्रबंध ट्रस्टी डॉ० के०के० राणा, ट्रस्टी अशोक गुप्ता, विजलेश्वरी कसेरा, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संयोजक गुलाब चन्द भारती, जिला सह समन्वयक सीताराम वर्मा वा शिवकुमार सिंह, प्रवीण, उमाकांत कुंड, कृष्ण कुमार कश्यप, लोकेश श्रीवास्तव, संजय साहू, पचपेड़वा से कृष्ण कुमार पाण्डेय, जनपद युवा प्रभारी सन्दीप जायसवाल, केसरी, एल वी सिंह, व्योम, भूपेंद्र, महिला मंडल प्रमुख रामदुलारी गुप्ता, मीरा मिश्रा, रानी मिश्रा, चेतना कुण्ड, संगीता जायसवाल, बालक नमो व बालिका प्रज्ञा आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ