अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को वाणिज्य विभाग में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभागीय छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को बधाई देते हुए अपने लिये शुभाशीष की कामना की।
4 सितंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व विभागाध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र की रीढ़ होते हैं'।शिक्षक सिर्फ हमें किताबों का ज्ञान नहीं देते बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। वह हमारे मार्गदर्शक, दोस्त होने के साथ प्रेरणा के स्रोत भी होते हैं। जिस तरह से दीपक खुद जलकर दूसरों को रोशनी देता है वैसे ही अपनी मेहनत और समर्पण से शिक्षक हमारे जीवन में उजाला भरने का काम करते हैं।
विभागाध्यक्ष डॉ त्रिपाठी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस हम सभी के लिए आत्ममंथन व आत्मचिंतन का दिवस है। कार्यक्रम का संचालन डॉ के पी मिश्र ने किया।कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक डॉ पी एन पाठक,डॉ के के सिंह व डॉ पंकज श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छात्र हर्ष पाण्डेय,अक्षय ,विशाल,रिमझिम गोस्वामी, अंशिका, अमित शुक्ला, निकिता, रिया व दीपक ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ