अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर नगर में बलरामपुर चौराहे से देवी पाटन मन्दिर जाने वाली सड़क पर से गुजरने वाली रेल लाइन पर स्वीकृत उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य शुरू करने हेतु गुरुवार को सेतु निर्माण निगम द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम विधायक कैलाश नाथ शुक्ला की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
4 सितंबर को विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला गोंडा गोरखपुर वाया बढ़नी रेल खंड पर तुलसीपुर में बनने वाले उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया । विधायक ने कहा कि ओवर ब्रिज के निर्माण हो जाने से प्रतिदिन उस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों तथा देवीपाटन मंदिर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं की न केवल यात्रा सुगम हो जायेगी, अपितु आर्थिक रूप से भी उस मार्ग पर से गुजरने वालों को लाभ रहेगा। विदित हो कि लगभग 600 मीटर पुल निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 9970 लाख रुपए की लागत लगनी है। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक वर्ष में पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह जी, जिला महामंत्री विशुन देव गुप्ता जी, विधानसभा संयोजक शिव प्रसाद यादव जी, विश्राम सिंह, राम प्रसाद सिंह, सन्तोष कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ