अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलरामपुर के तत्वाधान में रेहरा बाजार में न्याय पंचायत के शताब्दी वर्ष संयोजकों की बैठक संपन्न हुई ।
4 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में मुख्य अतिथि आर एस एस के जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने कहा कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सभी स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर शाखाएं प्रारंभ करेंगे और सभी समाज को जागृत कर समरसता की भावना छुआछूत भेदभाव को छोड़कर संपूर्ण समाज अपना है ऐसी सोच समझ में जागृत करनी है। आने वाले समय में पर्यावरण हमारे लिए बड़ी चुनौती है प्लास्टिक मुक्त भारत वृक्षारोपण जल संचयन कर प्रकृति को बचाना है, आने वाली पीढ़ी को संस्कार युक्त शिक्षा मिले इसके लिए राष्ट्रीय विचारधारा से शताब्दी वर्ष में सभी को जोड़ना है, भारत स्वावलंबी बने इसके लिए स्वदेशी का मंत्र अपना कर जीरो टेक्नोलॉजी वाली वस्तुएं भारत में निर्मित ही खरीदें, नागरिक अनुशासन के अंतर्गत हम अपने मूल अधिकारों से पहले अपने कर्तव्यों पर अधिक ध्यान दें।
संघ शताब्दी वर्ष में प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर बृहद पथ संचलन और प्रत्येक न्याय पंचायत में भारत माता का पूजन इसी के अंतर्गत रेहरा बाजार में पथ संचलन 10 अक्टूबर 2025 दोपहर 2:00 से निकलेगा, जिसमें सभी शाखाओं के स्वयंसेवक सहभागिता करेंगे । उन्होंने बताया कि अवध प्रांत में 40 लाख परिवारों तक 20000 टोलियों के माध्यम से संघ व्यापक ग्रह संपर्क अभियान चलाएगा । प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर तक हिंदू सम्मेलनों का आयोजन होगा, जिससे समस्त समाज को एक एक भारत श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा को आगे बढ़ाया जा सके और भारत को परम वैभव तक पहुंचाया जाए । कार्यक्रम में उपस्थित खंड संघ चालक भारत नरेश, हिन्दू सम्मेलन संयोजक महेंद्र पांडेय, खंड कार्यवाह भानू मौर्या, अरविंद जी, विजय कुमार पांडे, जगन्नाथ, ऋषि वर्मा । जीत नारायण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ