अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में सितार वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रख्यात सितार वादक पंडित शुभेन्दु राव के सितार की धुनों पर सभी झूम उठे।
25 सितंबर को आयोजित सितार वादन कार्यक्रम का शुभारंभ सितार वादक पंडित शुभेंदु राव, तबला वादक जहीन खान, स्पिक मैके के देवीपाटन व बस्ती मंडल के ग्रुप कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी यादव ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । सितार वादक पंडित शुभेन्दु राव ने राग बैरागी तोड़ी से कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम उन्होंने प्रारंभ जोड़ व झाला के साथ विलंबित ताल व तीन ताल लयबद्ध प्रस्तुति दी। सितार की सुरीली धुन पर श्रोतागण झूम उठे। सितार वादक पंडित राव ने स्पिक मैके के कार्य की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की।
ग्रुप कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि युवाओं को भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना और उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ना ही स्पिक मैके का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्य के पी यादव ने सभी का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एन सी सी केयर टेकर ऑफिसर मार्कण्डेय मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ