गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने 6 घंटे के भीतर लूट का किया खुलासा, घर के जेवर हड़प करने के लिए पति ने रची थी लूट की साजिश, बेड के दराज से सोने चांदी के जेवर बरामद, लूट की सूचना निकली फर्जी, शिकायतकर्ता पति लूट के आरोप में गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए एक बार फिर सब को चौंका दिया है। महिला के मुंह पर स्प्रे मार कर बेहोश करने के बाद लाखों रुपए के जेवर व नगदी की लूट की बात सामने आई थी। मामले में जांच के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता पति को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने आवास विकास में हुए लूट की घटना का खुलासा करते हुए बुद्धरत्न गौतम को गिरफ्तार कर, लूट के जेवर व नगदी को बरामद कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिकायतकर्ता आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, 24 सितंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली महिला के मुंह पर स्प्रे मार कर बेहोश करने के बाद घर में रखे हुए सोने चांदी के जेवर व नकदी लूट लेने की वारदात सामने आई थी। मामले में महिला के पति बुद्ध रत्न गौतम ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए, तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी। लेकिन शुरुआती दौर में ही पुलिस अचंभित रह गई।
जांच में पुलिस खाली हाथ
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया तभी उसे घटना को लेकर आश्चर्य नजर आया। इसके बाद पुलिस ने चप्पे चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया। लेकिन यहां भी पुलिस खाली हाथ रह गई। पुलिस टीम ने आसपास के रहने वाले पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की जिससे, किसी भी ऐसे संदिग्ध के आने-जाने की पुष्टि नहीं हो सकी, तब पुलिस ने जांच का एंगल बदल दिया।
पति ने उगला राज
किसी भी तरह से सफलता न मिलने पर पुलिस ने शिकायतकर्ता बुद्ध रतन गौतम से कड़ाई से पूछताछ की, तब वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि जेवर व नगदी की लूट नहीं हुई है, बल्कि उसने खुद जेवर और नगदी कमरे में पड़े हुए बेड के दराज में छुपा दिया है। इन दिनों चोरी और लूट की अफवाहों का बाजार गर्म है, जिसका फायदा उठाते हुए उसने भी लूट होने की बात फैला करके शिकायती पत्र दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी हुए नगदी और जेवर को घर में पड़े बेड के दराज से बरामद कर लिया।
आखिर अपने ही घर में क्यों की चोरी
आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसकी मां ने बहनों की शादी में देने के लिए जेवर बनवाया था। लेकिन वह नहीं चाहता था कि शादी में जेवर दिए जाएं, वह पूरे जेवर को हड़प कर जाना चाहता था। इसीलिए चोरी और लूट के अफवाह का फायदा उठाते हुए जेवर व नगदी गायब कर दिया था।
बोले एसपी
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमें लगी हुई थी। जांच पड़ताल के दौरान मामला प्रथम दृष्टया विरोधाभासी पाया गया। मामले में गहराई से पड़ताल करते हुए चोरी हुई रकम व नगदी को शिकायतकर्ता के घर से बरामद किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ