Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्वच्छता ही सेवा अभियान के नौवें दिन निकाली जागरूकता रैली

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में गुरुवार को स्वच्छता की सेवा अभियान के नौवें दिन प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में सफाई करके स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
25 सितंबर को महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद पाण्डेय  के निर्देशानुसार  तथा राष्ट्रीय  सेवा योजना के सरोजनी नायडू इकाई, कल्पना चावला इकाई तथा डाॅ कलाम इकाई  के कार्यक्रम  पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह व डाॅ  जितेन्द्र भट्ट  के नेतृत्व  मे स्वच्छता ही सेवा अभियान  विषय के नौवें दिन का कार्यक्रम  आयोजित  किया गया। कार्यक्रम  के प्रारंभ  मे डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व  मे महाविद्यालय मे स्थित प्राचीन   ऐतिहासिक  हनुमान मंदिर, स्टेच्यू  हाल तथा कला संकाय की कक्षाओं  की साफ सफाई  स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया । डाॅ जितेन्द्र  भट्ट  के नेतृत्व  मे स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने विज्ञान संकाय  की कक्षाओं की साफ सफाई किया । 
डाॅ अनामिका सिंह के नेतृत्व मे वाणिज्य  संकाय की साफ सफाई  स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया । प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  के निर्देशानुसार  राष्टीय सेवा योजना की स्वच्छता रैली डाॅ रमेश कुमार शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह, डाॅ जितेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई । जागरूकता रैली शहर के मेजर चौराहा, बीर विनय चौराहा,  बडा पूल चौराहा से मेजर चौराहा होते हुए  पुनः महाविद्यालय मे आकर सम्पन्न हूई। रैली मे स्वयंसेवक  तथा स्वयं सेविकाओं  सहित सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सरोजनी नायडू  इकाई  के कार्यक्रमाधिकारी  डाॅ रमेश शुक्ल  ने  स्वच्छता अभियान के महत्व की जानकारी संक्षेप मे छात्र छात्राओं तथा स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को दी । डाॅ शुक्ल ने  कहा कि मानव अस्तित्व  स्वच्छ पर्यावरण पर ही निर्भर है । डाॅ शुक्ल  ने स्वच्छ  पेयजल तथा वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी संक्षेप मे छात्र छात्राओं को दी । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि भारतीय चिंतन मे एक वृक्ष को दस पुत्र के समान माना गया है । प्राचार्य  प्रो  जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  ने राष्टीय सेवा योजना के माध्यम से आज के जागरूकता रैली के सफलतापूर्वक  सम्पन्न  किए  जाने पर कार्यक्रम  पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र  भट्ट  को शुभकामनाएं दी तथा छात्र छात्राओं  से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या मे राष्ट्रीय  सेवा योजना से जुड़े और समाज मे जागरूकता का प्रचार करें । 
इस अवसर पर महाविद्यालय  के शिक्षक  डाॅ ए के दीक्षित, डाॅ दिनेश तिवारी, डाॅ अभय नाथ ठाकुर,  डाॅ विनीत कुमार, डाॅ बी एल गुप्ता, सिद्धार्थ  मोहंता, शिवम व आर्या उपस्थित  थे । 
जिन स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम मे भाग लिया उनमें पंकज, पीयूष, राम, अंकित, पिंकी व शिल्पी प्रमुख हैं । कार्यक्रम  का समापन  राष्ट्रगान के साथ किया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे