अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 26 सितंबर को अंग्रेजी विभाग के सभागार मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के द्वारा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के द्वारा लिखी पुस्तक द एनेटोमी आफ प्रोज नामक पुस्तक का विमोचन किया गया । यह पुस्तक मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के अंतर्गत बी ए प्रथम सेमेस्टर ( मेजर तथा माइनर) के छात्र छात्राओ के लिए लिखी गई है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने डाॅ शुक्ल को शुभकामनाएं दी । प्राचार्य ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम मे छात्र हित को ध्यान मे रखते हुए जो व्यापक परिवर्तन किया गया है वह अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है ।प्राचार्य ने कहा कि डाॅ शुक्ल द्वारा लिखी पुस्तक छात्र छात्राओ के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी । इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप मे बी एड विभाग के प्रोफेसर तथा सिद्धार्थ विश्विद्यालय के पूर्व डीन प्रो श्री प्रकाश मिश्र तथा महाविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो पी सी गिरी ने भी डाॅ शुक्ल को बधाई तथा शुभकामनाएं दी । डाॅ शुक्ल ने अतिथियो का स्वागत विभाग मे परंपरागत ढंग से किया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे डाॅ शुक्ल ने फ्रांस के महान साहित्यकार मोपासां तथा रूस के महान साहित्यकार चेकव के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला । उन्होने चेकव द्वारा रचित प्रसिद्ध नाटक चैरी आरचारड पर अपने विचार संक्षेप मे व्यक्त किए । उन्होने कहा कि चेकव की रचनाएं अत्यंत प्रासंगिक है । इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, शिवम सिंह, आर्या तिवारी उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ