अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशसशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सेवा पखवारा के तहत दिनांक 17 सितंबर 25 से 2 अक्टूबर 25 के मध्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिकारियों सहित 65 जवानों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान किया ।
26 सितंबर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एसएसबी 50वीं और 9वीं वाहिनी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ यादवेन्द्र यादव, सहायक कमांडेंट के दिशा निर्देश में किया गया । शिविर में कुल 70 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से अधिकारियों सहित कुल 65 जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले अधिकारी व जवान विकाश सिंह उप कमांडेंट, डॉ यादवेन्द्र यादव सहायक कमांडेंट, रजत पांडेय सहायक कमांडेंट, संजय कुमार उपकमांडेंट, राम सिंह निरीक्षक, सतेंद्र व महेश सहित 65 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया I कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय से डॉ सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक कुमार, हिमांशु तिवारी, सोनम, अभिषेक सिंह व अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ