उत्तर प्रदेश के गोंडा में बैंक के लिए निकली शिक्षिका रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर घर वालों के होश फाख्ता हो गए। इसी दौरान मोबाइल पर मिले धमकी भरे संदेश ने घर वालों के कान खड़े कर दिए। इसके बाद परिजनों को एहसास हुआ कि शिक्षिका का बलपूर्वक अपहरण किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दोपहर इटियाथोक थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय शिक्षिका विद्यालय से बैंक गई हुई थी। इसी दौरान वह गायब हो गई। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की सांसे फूलने लगी। इसी दौरान मोबाइल पर आए मैसेज और फोटो ने घर वालों के पांव तले भूचाल ला दिया। हालांकि, पुलिस धमकी भरे मैसेज को फर्जी करार दे रही है। वही युवती के गायब होने से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, एक निजी विद्यालय में पढ़ाने वाली 21 वर्षीय युवती गुरुवार के दोपहर में बैंक के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस अपने घर नहीं पहुंची। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान, परिजनों के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज व फोटो प्राप्त हुआ। फोटो में, युवती लेटी हुई दिखाई पड़ती है, उसके हाथ और मुंह के पास खून के दाग लगे दिखाई पड़ रहे हैं। वही आंखों के पास काले गहरे घेर बने हुए हैं। मैसेज को देखने के बाद घर वालों के होश उड़ गए। अब यह फोटो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया है। परिजनों ने तत्काल मामले में स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई। इसके बाबत पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मां का आरोप
रोते बिलखते हुए युवती की मां ने कहा कि उसकी बेटी, क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है, गुरुवार के दोपहर में बैंक कार्य के लिए निकली थी। जहां से वापस घर नहीं पहुंची। युवती की मां ने बेटी के साथ किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि बेटी के गायब होने के बाद उसकी फोटो सहित मैसेज मिला है। बेटी के ही मोबाइल से घर वालों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया है। मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।
बोले थानाध्यक्ष
मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने दूरभाष पर बताया कि धमकी भरे मैसेज की बात पूर्णतया फर्जी है। वह घर से बैंक गई थी, जहां से कहीं चली गई है, उसकी खोज की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ