पंश्याम त्रिपाठी/ पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा । नगरपालिका के मुट्ठीगंज मोहल्ला निवासी अन्नू गुप्ता (40) की रविवार दोपहर अयोध्या–मनकापुर रेल मार्ग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।घकना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना के बाबत आरपीएफ दरोगा राकेश राय ने कहा कि आवश्यक जांच की जा रही है शव रेल की पटरियों के आसपास फैल गया है।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।मृतक अन्नू गुप्ता मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी अर्चना देवी, बेटा सूरज (17), बेटियां नैना (15) और स्नेहा (12) हैं। घटना की खबर मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पालिकाध्यक्ष ने बंधाया ढांढस
हादसे की सूचना मिलने पर नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक सहायता प्रदान की। पूरे मोहल्ले में शोक की लहर व्याप्त है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ