Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में विवाहिता ने की आत्महत्या, रो रो कर वीडियो बनाते हुए दी बद्दुआ, मेरे आंसू मेरा दिल और मेरा अल्लाह जानता है



उत्तर प्रदेश के गोंडा में पति के तलाक मांगने पर विवाहिता ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने अपने पति पर तलाक मांगने की प्रताड़ना और दूसरा निकाह करने की धमकी देने का रोते हुए आरोप लगाया है। जिसका वीडियो देखकर दिल दहल उठेगा। जो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर आवास कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद उस्मान पुत्र अली रजा की विवाहित पुत्री नाजिया ने दीपावली के दिन सुबह 9:00 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में पीड़ित पिता ने नगर पुलिस में दामाद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। 


क्या है पूरा मामला 

दरअसल, पति से प्रताड़ना मिलने के बाद नाजिया इन दिनों अपने मायके में माता-पिता के साथ रह रही थी। पीड़ित पिता मोहम्मद उस्मान के मुताबिक उसके दामाद ने सुबह से तीन चार बार फोन करके बेटी को तलाक देने की धमकी दी थी। जिससे तंग होकर बेटी कपड़े बदलने की बात कह कर घर में गई। कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद करके कुर्सी पर खड़ी होकर पंखे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर आवाज दिया गया। जब उसका कोई जवाब ना आया। तब कड़ी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो लोगों के होश उड़ गए। 


साली के शादी का दहेज देखकर बढ़ गई प्रताड़ना 

मृतका की मां आसिया बानो के मुताबिक दामाद इस्माइल बेटी नाजिया को बीते लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था। इसके बाद वह उसे लेकर अपने साथ चली आई थी। आरोप है कि दूसरी बेटी की शादी करने के बाद इस्माइल के अंदर अत्यधिक लालच बढ़ गया। इसके बाद वह लगातार प्रताड़ित करने लगा। बात यहां तक पहुंच गई थी वह तलाक की मांग करने लगा। सुबह फोन करके उसने ऐसा फिर कुछ कहा कि नाजिया ने फांसी लगा लिया।


3 साल पहले हुई थी शादी 

दरअसल नाजिया का निकाह वर्ष 2022 में मूल रूप से सिद्धार्थनगर जनपद अंतर्गत बांसी तेडिया बाज़ार के रहने वाले स्माइल शेख पुत्र हज़रत अली शेख से हुआ था। जो वर्तमान में मुंबई के कुर्ला घास कंपाउंड जरिमरी में रहता है। शिकायती पत्र के मुताबिक शादी के बाद से ही नाजिया को प्रताड़ित करते हुए बुलेट गाड़ी और 2 लाख रुपए नगद की मांग की जाने लगी। मांग पूरी करने के लिए तलाक देने की धमकी दी जा रही थी। जिससे आजिज़ होकर नाजिया ने सुसाइड कर लिया।


रो-रो कर बनाया वीडियो 

आत्महत्या करने से पहले नाजिया ने मोबाइल में अपना रोते हुए बयान दर्ज किया, जिसमें न सिर्फ उसने अपनी पीड़ा सुनाई है बल्कि शौहर को उकसाने वाले को बददुआएं भी दी है। रोते हुए नाजिया ने कहा कि “अगर इन्होंने दिल से चाहा होता, यह उनके दिल में मोहब्बत हुई होती तो आज छोड़ने के लिए 10 बार सोचते। इंसान को मोहब्बत होती है तो इंसान छोड़ने की बात नहीं करता है…. उनके दिल में मोहब्बत थी ही नहीं, मुझे नहीं पता किसके दम पर वह चल रहे हैं, लेकिन मेरे आंसू मेरा दिल और मेरा अल्लाह जानता है कि मेरा क्या हाल है..! जिसकी वजह से मुझे छोड़ रहे हैं, मेरी बद्दुआ है कि वह खुश नहीं रहेगा। जिसकी बातों में आकर मुझे छोड़ रहे हैं अल्लाह उसके औलाद के आगे लाएगा। इंशाल्लाह…..” पूरा वीडियो यहां देखें 👇, आंसुओं से भर आएंगी आंखे।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे