पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले को दुर्घटना मानकर चल रही है, वहीं मृतक के गले में बने गंभीर घाव पुलिस के थ्योरी को फेल करते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज तरबगंज मार्ग पर अशोकपुर गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग के पास, 70 वर्षीय जगत नारायण का खून से लतफथ शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
गर्दन कटा, खून से लतफथ शव
दरअसल, अशोकपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग का शव उनके गांव को जाने वाले सड़क पर पड़ा हुआ था। बताया जाता है कि बाइक से दुर्घटना के दौरान जगत नारायण के गले में बाइक के किसी पार्ट से इतनी गंभीर चोट आई कि, गला कुछ इस तरह से कट गया जैसे किसी धारदार हथियार से रेत दिया गया हो, गंभीर चोट आने के कारण बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घर से निकलने के ढाई घंटे बाद मिली मौत की सूचना
मृतक की पत्नी प्रेमा देवी के मुताबिक उसका पति नशे का आदी था, मंगलवार के सुबह लगभग 8:00 बजे साइकिल लेकर घर से निकला था। लेकिन लगभग ढाई घंटे बाद उनके मौत की जानकारी मिली।
अफवाहों का बाजार हुआ गर्म
बताया जाता है कि बुजुर्ग के गले में गहरा घाव देखकर हर कोई हैरान रह गया, देखने में प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता था कि धारदार हथियार से गला रेत दिया गया है, इसके बाद गांव में हल्ला हुआ कि साइकिल पर सवार होकर घर से निकले जगत नारायण की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। खेत में धान की कटाई कर रहे परिजनों को जब यह खबर मिली तो रोते बिलखते हुए सड़क के तरफ रवाना हो गए। लेकिन, घटनास्थल पर मिले चश्मदीदों ने हत्या के अफवाहों पर विराम लगा दिया।
नशे में लुढ़कने के बाद हुई घटना
आसपास में दुकान का संचालन करने वाले लोगों और घटनास्थल के पास मौजूद अन्य लोगों के मुताबिक जगत नारायण अपने चार अन्य गंजेड़ी साथियों के साथ सड़क के किनारे बैठकर गांजा पी रहे थे। चिलम की तेज कश लेने के दौरान अचानक से पीठ के बल सड़क पर गिर गए। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार बाइक को काबू नहीं कर सका, वह बुजुर्ग के गले पर चढ़कर आगे निकल गया। जिससे बुजुर्ग का गला कट गया, मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बोले इंस्पेक्टर
घटना के बाद नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई है, मामला 100 फीसदी दुर्घटना का है, गले पर बना निशान एक्सीडेंट से हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ