अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा शनिवार को 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडे के साथ दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया ।
18 अक्टूबर 2025 को 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर द्वारा सीमा चौकी डगमारा के वाइब्रेंट विलेज रतनवा में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र की 20 ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है ।कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं कमांडेंट 9वीं वाहिनी मनोरंजन कुमार पाण्डेय द्वारा रामलीला मैदान, रतनवा के प्रांगण में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
कमांडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल युवाओं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान कर क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि 9वीं वाहिनी द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती गाँवों में विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, सिलाई प्रशिक्षण, ड्राइविंग प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण एवं इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण प्रमुख हैं। इन पहलों का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए जा रहे सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक जन जागरूकता तथा रोजगार परक कार्यों की सराहना की ।इस अवसर पर हेमंत कुमार उप कमांडेंट, संजय प्रसाद, उप कमांडेंट,निरीक्षक (सामान्य) जितेन्द्र कुमार (समवाय प्रभारी), ग्राम प्रधान मंजू देवी, वन विभाग रेंजर पूर्वी सोहेलवा अनिमेष वर्मा, उपनिरीक्षक उमाकांत मिश्रा थाना प्रभारी हैरया सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ