अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार की शाम महाराणा प्रताप वनवासी महिला थारू छात्रावास की छात्राओं ने वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय मंत्री सचिन जी, महिला छात्रावास की संयोजिका आद्या सिंह, अध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन व प्रचार प्रसार मंत्री अखिलेश्वर तिवारी के साथ शुद्ध गाय के गोबर से हस्त निर्मित दीए जलाकर दीपावली पर्व मनाया । क्षेत्रीय मंत्री सचिन जी ने बताया कि छात्रावास मे निवास कर रही थारू जनजाति छात्राओं को ट्रेनर बुलाकर गोबर के दिए बनाने की ट्रेनिंग दी गई है ।
ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद छात्राओं ने अपनी मेहनत से गाय के शुद्ध गोबर से दियों का निर्माण किया है जो पूरी तरह से स्वदेशी तथा प्रकृति के अनुकूल है । भविष्य में भी स्वदेशी दीपों का निर्माण व बिक्री करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे कि छात्राओं के अंदर स्वरोजगार की आदत डालने तथा आर्थिक मजबूती प्रदान करने मे सहायता प्राप्त हगी । अध्यक्ष डॉक्टर राजीव रंजन तथा छात्रावास संयोजिका आद्या सिंह ने छात्राओं को पंच पर्व दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी । कार्यक्रम में मीना कुमारी, सुमन, राधा, अनीता, माधुरी, आंचल तथा पायल सम्मिलित हुईं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ