अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सशस्त्र सीमा नवीं वाहिनी द्वारा शुक्रवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती युवाओं हेतु 16 दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया।
24 अक्टूबर 2025 को 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत सीमा चौकी सीरिया नाका के सीमावर्ती गांव के वाइब्रेंट विलेज नन्दमेहरा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत संचालित 16 दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन समारोह संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 15 सीमावर्ती युवाओं ने भाग लेकर ड्राइविंग के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं की मूलभूत जानकारी अर्जित की। प्रशिक्षण का संचालन सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान, शिक्षा प्रसार एवं कौशल विकास के क्षेत्र में सक्रिय संस्था “प्रेरणा फाउंडेशन, श्रावस्ती” द्वारा किया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमांडेंट, 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर नैंसी सिंगला उप कमांडेंट, बृजेश सिंह परमार ( रेंजर बरहवा), आशीष कुमार चौहान (प्रधानाध्यापक), रामकुमार पाठक मीडिया प्रभारी (दैनिक जागरण), ग्राम प्रधान रोजान बल के अधिकारी, जवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रतिभागी युवाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सीमावर्ती क्षेत्रों के युवा आज अपनी प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। ड्राइविंग जैसे कौशल से प्रशिक्षित होकर वे न केवल रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होंगे। यही सशस्त्र सीमा बल का उद्देश्य भी है कि सीमावर्ती विकास, सामाजिक सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता का सुदृढ़ीकरण।” समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने प्रशिक्षित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित नागरिक कल्याण कार्यक्रमों की सराहना की।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ