अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नगर का पूरब टोला मोहल्ला मे शुक्रवार को एक साथ दो अर्थियां उठने से पूरा क्षेत्र गमगीन रहा । ऐसा गमगीन दृश्य तब देखने को मिला जब मोहल्ले में एक ही परिवार की दो अर्थियों को उठा कर लोग शमशान घाट जानें लगे। ये देख कर लोगो की आंखे नम हो गईं। भारी संख्या में लोग रानी तालाब स्थित श्मशान घाट पर पहुंच कर सड़क दुर्घटना में दिवंगत नीरज श्रीवास्तव और उनके छोटे भाई की पत्नी हिना को लोगों ने अपनी श्रद्धांजली दी।
गत गुरूवार को नगर के पूरब टोला मोहल्ला निवासी नीरज श्रीवास्तव अपने परिवार को लेकर कार से अपनी बहन के यहां जा रहे थे। रास्ते में गोंडा बलरामपुर मार्ग पर उनकी कार विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था की मौके पर नीरज श्रीवास्तव पुत्र विनोद श्रीवास्तव व उनके चचेरे भाई मोनू की पत्नी हिना की मौके पर मौत हो गई थीं। जबकि कार में सवार बच्चें व नीरज की पत्नी रोशी घायल हो गई थी। घायलों का इलाज गोंडा में चल रहा है। गुरुवार देर शाम नीरज व हिना की डेड बॉडी घर पर लाई गई। शव पहुंचते ही लोग गम में डूब गए।
शुक्रवार सुबह दोनो का अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ एक ही परिवार की उठी अर्थियों को देख कर लोगों की आंखे नम हो गईं। हर कोई हादसे पर दुःख जता रहा था। अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, सदर विधायक पलटू राम, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, विनय प्रकाश त्रिपाठी, डीपी सिंह, सरदार परमजीत सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ