अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर हॉफ मैराथन ( रन फॉर यूनिटी 4.0 ) का आयोजन किया गया।
31 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के दक्षिणी गेट शुरू हुई आप मैराथन दौड़ प्रतियोगिता शारदा पब्लिक स्कूल से यू टर्न लेकर पुनः एम एल के गेट पर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान वीरेंद्र यादव, द्वितीय विकास यादव, तृतीय मिंटू यादव ने हासिल किया। सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दिव्यांशी वर्मा, द्वितीय आकांक्षा सिंह व तृतीय स्थान पूजा यादव ने प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पहलवान, द्वितीय आयुष तिवारी, तृतीय स्थान शिवम तिवारी को मिला। इस अवसर पर जिला सह प्रमुख अनुज सिंह, बलरामपुर नगर इकाई अध्यक्ष अरुण कुमार व नगर मंत्री कीर्ति उपाध्याय, नगर उपाध्यक्ष डॉ वसंत कुमार, डॉ भानु प्रताप, डॉ केके सिंह, डॉ ए के लाल, प्रो एस एन सिंह, जिला संयोजक अनुराग, जिला सह संयोजक युवराज, खेलो भारत आयाम के नगर संयोजक विशाल पटेल, सौरभ मिश्रा, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्रा, विवेक, अनुज, जिला संगठन मंत्री अनुज, एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता कुशाग्र सिंह सहित अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर सरदार पटेल जी की जयंती पर जनपद वासियों को एकता अखंडता के सूत्र का संदेश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ