अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में केनरा बैंक की उतरौला शाखा का उद्घाटन गुरुवार को अजीत कुमार मिश्र महाप्रबंधक अंचल कार्यालय लखनऊ के मार्गदर्शन में आज एक भव्य समारोह में किया गया।
30 अक्टूबर को आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सविता गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका उतरौला ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। इसके पश्चात बैंक के संस्थापक अम्मेमबाल सुब्बाराव पाई के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया गया ।  
मुख्य अतिथि सविता गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं बैंक को दी और अपना केनरा एंजल बचत खाता खुलवाकर इस शाखा की प्रथम खाता धारक बनी । चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने कहा कि इस शाखा के माध्यम से केनरा बैंक की  योजनाओं का लाभ सभी आय एवं आयु वर्ग  के ग्राहकों को मिलेगा । सुधाकर अय्यागारी कुमार, सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या ने कहा कि केनरा बैंक की उतरौला शाखा का उद्घाटन क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शाखा क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी और उनके आर्थिक विकास में मदद करेगी। 
इस अवसर पर केनरा बैंक के मंडल प्रबंधक अनुज मंडल, मार्केटिंग सेक्शन के मैनेजर शशिकांत द्विवेदी, विपणन अधिकारी घनश्याम मिश्र, उतरौला शाखा के प्रबंधक विश्वजीत त्रिवेदी, अधिकारी ओजस,  तुलसीपुर शाखा के प्रबंधक पंकज पांडेय, बलरामपुर शाखा प्रबंधक संकल्प सक्सेना, कटिया शाखा प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव, केनरा बैंक एम्पलॉइज यूनियन अयोध्या के रीजनल सेक्रेटरी संजय कुमार शुक्ल, अशोक कुमार एवं मंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ