अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के सदर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत कुआनो जंगल में स्थापित समय माता मंदिर से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी बृहस्पतिवार को अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय परिक्रमा का आयोजन किया गया । परिक्रमा में क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पंडित भानु तिवारी ने बताया की 30 अक्टूबर को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर देवर समय माता मंदिर से परिक्रमा प्रारंभ कराया गया । 
परिक्रमा में शामिल सभी भक्तों को बुद्ध नगर बाजार में नंदलाल मौर्या द्वारा स्थापित शिव मंदिर पर जलपान तथा प्रसाद का व्यवस्था कराया गया । कार्यक्रम के शुभ अवसर पर परिक्रमा के आयोजक स्वामी सोनकर, मंदिर के पुजारी बाबा अंगनू दास तथा मंडल देहात क्षेत्र 71 के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पाठक, मंडल महामंत्री मुरलीधर कश्यप, पप्पू मौर्य, सीताराम कश्यप, बुद्ध सागर सोनी, दिनेश तिवारी, दीनानाथ मौर्य, लक्ष्मीकांत दुबे, रोशन कुमार सोनी, विष्णु सोनकर, आशीष मौर्य, विशाल तिवारी, सुमित कश्यप, राजू वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
 परिक्रमा देवर समय माता मंदिर से प्रारंभ होकर लाल बोझी, चिरैया से होते हुए बालपुर नीबा माता मंदिर  हासडीह, बुध नगर बाजार से गौशाला मंदिर भगवती गंज से होकर बलरामपुर गोंडा मार्ग होते हुए बहादुरापुर, फक्कड़ बाबा मंदिर से कुआनो बन रेंज के बगल से वापस आकर देवर समय माता मंदिर पर ही समाप्त हुआ ।
 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ