Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बारिश की फुहार विषय पर आशु कविता प्रतियोगिता

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में गुरुवार को “बारिश की फुहार” विषय पर आशु कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई।

30 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज में आज “बारिश की फुहार” विषय पर आशु कविता प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय द्वारा किया गया तथा संयोजन डॉ. राम रहीस ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. रमेश कुमार शुक्ल और डॉ. अवनींद्र दीक्षित उपस्थित रहे। आयोजन समिति में प्रो. विमल प्रकाश वर्मा, डॉ. ऋषि रंजन पाण्डेय, डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. अभिषेक कुशवाहा, डॉ. रिंकू, डॉ. अमित कुमार वर्मा, डॉ. संदीप यादव एवं डॉ. राहुल कुमार का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋषि रंजन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रो. वीना सिंह (चीफ प्रॉक्टर), प्रो. रेखा विश्वकर्मा (सांस्कृतिक निदेशिका), प्रो. विमल प्रकाश वर्मा (सुआक्टा  अध्यक्ष),  डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, डॉ. आशीष कुमार लाल, डॉ. बी. एल. गुप्ता, डॉ. अभय नाथ ठाकुर, डॉ. स्वदेश भट्ट, डॉ. कृतिका तिवारी और शिवम् सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। परिणामों में प्रथम स्थान पर अतुल कुमार मिश्र (बी.एड. द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर रंजना चौधरी (बी.एड. द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान पर अजीत कुमार वर्मा (एम.ए. द्वितीय वर्ष) तथा सांत्वना पुरस्कार खुशबू तिवारी (बी.एड. द्वितीय वर्ष) को मिला। प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम के अंत में डॉ. राम रहीस ने सभी अतिथियों, निर्णायकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में साहित्यिक सृजनशीलता को बढ़ावा देती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे