अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आशाएं नामक विषय पर क्षणिकाएं कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
30 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एमएलके पीजी कॉलेज के सभागार में प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में तथा डॉ. एके लाल के संयोजकत्व में 'आशाएं' नामक विषय पर छड़िकाएं कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के 15 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ. रमेश कुमार शुक्ल, डॉ अवनींद्र कुमार दीक्षित तथा डॉ. स्वदेश भट्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई । निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर प्रथम स्थान खुशबू तिवारी, द्वितीय स्थान शिखा पांडेय तथा तृतीय स्थान मोहम्मद लारैब को प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय तथा डॉ बी एल गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशीष कुमार लाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशक प्रो रेखा विश्वकर्मा एवं महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो विमल प्रकाश वर्मा, डॉ राम रहीस, डॉ प्रमोद यादव, डॉ कृतिका तिवारी, डॉ अभय नाथ ठाकुर, डॉ भानू प्रताप सिंह, अमित कुमार वर्मा, डॉ अभिषेक कुशवाहा, रिंकू, संदीप कुमार यादव, दिनेश कुमार, अनिल कुमार पांडेय, शिवम सिंह, मनीषा तिवारी, डॉ सुधांशु श्रीवास्तव सहित अन्य कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ