अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में गुरुवार को पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।
30 अक्टूबर को को पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत एमएलके पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे के निर्देशन एवं अध्यक्षता, मुख्य नियंता प्रोफेसर वीना सिंह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निर्देशिका प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा की उपस्थिति में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता का संयोजन डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी ने किया । प्रतियोगिता में अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर वीना सिंह, प्रोफेसर अशोक कुमार एवं डॉ आनंद बाजपेई ने क्रमशः परमिता देवी बीएससी प्रथम वर्ष को प्रथम, सुरेंद्र यादव बी ए थर्ड ईयर द्वितीय एवं पिंकी साहू बीएससी फर्स्ट ईयर को तृतीय पुरस्कार दिया। इस अवसर पर मनोज सिंह कुमारी सुधा कसौंधन एवं कई प्राध्यापक मौजूद रहे । प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया और हस्तशिल्प की प्रशंसा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ