अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अक्षय नवमी के पावन अवसर पर नगर में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर के प्राचीन झारखंडी मंदिर से पारंपरिक रीति से पूजन-अर्चन के उपरांत गुरुवार को नगर परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ हुआ। नगर के विभिन्न मार्गों से
लगुजरती यह यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए।
30 अक्टूबर को आयोजित नगर परिक्रमा यात्रा के दौरान पूरे नगर में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। मंदिरों और मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान,प्रसाद और सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर पल्टू राम, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’, राजेन्द्र सिंह, डा. कुलदीप विश्वकर्मा, डी.पी.सिंह बैस, रघुनाथ अग्रवाल, संजय शर्मा, डॉ. तुलसीष दुबे, प्रीतपाल सिंह, पंडित बाबा दीन तिवारी, सोनू गिरी (महंत), अम्बरीष तिवारी, झूमा सिंह, हरिकांत, विनोद गिरी (सभासद), जय प्रकाश समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विधायक पल्टू राम ने कहा कि “अक्षय नवमी का यह पावन पर्व हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का प्रतीक है। नगर परिक्रमा जैसी परंपराएं समाज में सद्भाव, एकता और भक्ति का भाव जागृत करती हैं। यह हमारी सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे हमें मिल-जुलकर आगे बढ़ाना चाहिए। चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि “नगर परिक्रमा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में आध्यात्मिक चेतना और धार्मिक एकता का संदेश देती है। ऐसी परंपराएँ नगर की सामाजिक एकजुटता को और सशक्त बनाती हैं। पूरी परिक्रमा यात्रा शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुई। नगरवासी उत्साहपूर्वक सहभागी बने और भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ