अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में वनस्पति विज्ञान विभाग के एमएससी बॉटनी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का एक दल विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के निर्देशन तथा डॉ मोहम्मद अकमल व श्रवण कुमार की अगुवाई में उत्तराखण्ड के नैनीताल में शैक्षिक भ्रमण के लिए गया । शैक्षिक भ्रमण के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने नैनी झील एंव आसपास के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। नैनी झील, उत्तराखण्ड के नैनीताल शहर के बीच स्थित एक प्राकृतिक झील है। यह झील अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है और यहां नौकायन का आनंद लिया जा सकता है। इसका नाम देवी सती की बाईं आँख (नैन) के गिरने की पौराणिक कथा से जुड़ा है, और यह भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक मानी जाती है। यह झील सात पहाड़ियों से घिरी हुई है तथा इसका आकार अर्धचंद्राकार है। 
छात्र-छात्राओं ने भ्रमण के दौरान विभिन्न वनस्पतियों जैसे बहुत सारे ब्रायोफाइटस का अध्ययन किया तथा पोगोनेटम का संग्रहण किया। इसी क्रम में विभिन्न प्रकार के लाइकेनस जो कि सहजीवन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है का भी अध्ययन किया । इसके पश्चात नैनी झील में नौका विहार का आनंद लिया । साथ ही मां नयना देवी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । छात्र-छात्राओं ने आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करके शोध से संबंधित वनस्पतियों के विषय में जानकारी प्राप्त की । शैक्षणिक भ्रमण में मोहम्मद फैज, सौम्य पाण्डे, उपेन्द्र पाण्डे, रिचा उपाध्याय, इप्सिता, फूलमती, बसंती, अंबिका, सौम्या व अदिति उपस्थित रहे ।
 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ