अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर ने जिला विद्यालय निरीक्षक के अगुवाई में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा आयोजित मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर परचम लहराया है ।
जनपदीय मोटिवेशनल शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के मॉडल दोनों वर्गों में प्रथम स्थान, जूनियर वर्ग मे फारिहा शफीक, सीनयर वर्ग में आदित्य दूबे वहीं एमडीके इंटर कॉलेज की छात्रा सादिया बानो द्वितीय स्थान पर रहीं।
मण्डलीय टीएलएम प्रदर्शनी में जनपद बलरामपुर ने भौतिक विज्ञान एवं नागरिक शास्त्र विषयों मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रथम द्वितीय स्थानप्प्त करने वाले सभी प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे । जनपदीय मोटिवेशनल शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि टीएलएम प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कॉलेज गैंसड़ी के लाल बहादुर एवं राजकीय हाई स्कूल देवरिया मुबारकपुर की नेहा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जूनियर श्रेणी में प्रथम स्थान विजेता फारिहा शफ़ीक ने बताया कि उन्होंने स्मार्ट सिटी के मॉडल को प्रस्तुत किया है जिसमें तकनीक और आर्टिफिसियल इन्टेलिजेंस का प्रयोग किया है। सीनियर केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त आदित्य दूबे ने बताया कि उन्होने वायुयान और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पर आधारित मॉडल बनाया है। बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज ने दोनो वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।



 
 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ